Followers

शहादत को नमन, कारगिल के वीर, शहीद यशपाल नरवत के सम्मान में खेड़ी-गाँव के युवाओं ने लगाए 151 पौधे

faridabad-khedi-village-plantation-shaheed-yashpal-narwat-in-kargil-war

फरीदाबाद, 26 जुलाई: आज कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद यशपाल नरवत की याद में गांव खेड़ी कला में युवाओं ने संगठित हो पर्यावरण संरक्षण हेतु 151 पौधारोपण किए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 21 वर्ष पहले भारतीय सेना ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को धुल चटा दी थी, इस दिन को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है, उस युद्ध की याद ताजा करने और शहीदों के सम्मान में मोदी सरकार ने विशाल वार मेमोरियल भी बनाया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज कारगिल विजय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देश की जनता को सम्बोधित किया। 

उन्होंने भारत माँ की रक्षा में शहीद हुए सभी शहीदों को याद किया और उनका गुणगान किया। यह युद्ध 14 हजार फ़ीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था जिसमें भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सैनिकों को भगा भगा कर मारा था। इस युद्ध में फरीदाबाद खेड़ी-गाँव के रहने वाले यशपाल नरवत भी शहीद हो गए थे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: