Followers

इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना की टीम ने गौकशी का धंधा करने वाले ईनामी अपराधी शाकिर को किया गिरफ्तार

inspector-suresh-bhanad-team-hathin-avi-staff-arrested-criminal-shakir

पलवल, 24 जुलाई: पलवल जिले के हथीन क्राइम ब्रांच (AVT स्टाफ) के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुरेश भड़ाना की टीम ने हरियाणा सरकार द्वारा ईनामी अपराधी घोषित और गौ-कशी का धंधा करने वाले आरोपी शाकिर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. साउथ रेंज रेवाड़ी ADGP ने इसपर 5 हजार रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था. आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

शाकिर उर्फ़ धोलो, निवासी उटावड़, जिला पलवल के खिलाफ THE PREVENTION OF CURELTY TO ANIMALS ACT, 1960 की धारा 11 और THE HARYANA GAUVANSH SANRAKSHAN AND GAUSAMVARDHAN ACT, 2015 की धारा 13 (2) के तहत हथीन थाने में मुकदमा नंबर 455 दिनांक 18.12.2019, दर्ज है.


FIR की डिटेल (मुकदमा नंबर 455 दिनांक 18.12.2019)

सेवा मे श्रीमान SHO साहब थाना हथीन जयहिन्द आज मन HC मय SPO रविन्द्र न0 234 गाडी सरकारी न0 HR 38  N-0409  चालक EHC महेश चन्द न0 716 के बराये रात्री गस्त वा क्राईम पडताल बस अड्ड चौक मण्डकोला मोजुद था की मुखवर खास ने मुलाकी होकर सुचना दी की वसीम पुत्र ईसराइल साकिर पुत्र धोलु, रशीद पुत्र जमील निवासीयान उटावड वा चालक जुबैर निवासी कालिया वास निवासी जिला नूह गऊ कशी का धन्धा करते है जो आज भी वो चारो लोग गाडी नम्बर DL5 CB 8364  स्कारर्पीयो वा रग सिलवर मे गौ वध करने के लिए चार गाये भर कर पलवल की तरफ से आ रहे है जो मेवात राजस्थान की तरफ ले जाऐगे और किसी भी रास्ते से जा सकते।

मुखवर खास की इतला को सच्ची मानकर मन HC ने साथी मुलाजमान को सुचना से अवगत कराकर गाव मढोरी के पास पहुच कर नाका बन्दी शुरु की जो थोडी देर बाद समय करीब 6.00 AM पर एक गाडी पलवल की तरफ से आती हुई दिखाई दी जिसको रुकने का ईशारा किया तो गाडी स्कारर्पीयो चालक वा अन्य साथी पुलिस फोर्स को देखकर अपनी गाडी को करीब 50 मीटर पहले छोडकर भाग गये जिसका पीछा किया परन्तु अधेरा होने के कारण भागने मे कामयाब हो गये और गाडी स्कारर्पीयो का न0 देखा तो DL5 CB 8364  वा रग सिल्वर कलर मिला गाडी स्कारर्पीयो कि तलासी की तो स्किरपियो के अन्दर दो बच्छडे वा दो गाये मिली जिनके पैर वा मुह बेरहमी से बाध रखे थे जिन बच्छडा व गाये के रस्सा खोल कर दो बच्छडा व गाये वा गाडी स्किरपियो को बजरिया फर्द अलग अलग कबजा पुलिस मे लिया जो आरोपीयान वसीम, साकिर, राशीद, जुबैर उपरोक्त ने गऊकसी की नियत से अपनी गाडी स्किरपियो मे बचछडा व गाय कुरुरता पूर्व मुंह वा पैर बाध कर डालकर जुर्म जैर धारा 5,13(2) 17 HGS GS ACT वा 11,59,60 पशु कुरता अधिनियम का किया है लिहाजा तहरीर हजा बराये कायमी मुकदमा बदस्त SPO रविन्द्र न0 234 के अरसाल थाना है बाद कायमी मुकदमा न0 पर्चा से सुचित करे मन HC मय साथी EHC वर तफतीश मोका पर हु मौका पर दुसरा IO भिजवाया जावे अज बस अडडा मढोरी HC सुभाष PP MANDKOLA DT 18.12.19 AT 7.00 AM अज थाना हस्ब आमद तहरीर थाना पर प्राप्त होने पर उपरोक्त मुकदमा बा जुर्म दर्ज रजि किया जाकर FIR की प्रतिया नियमानुसार CCTNS के दवारा चाक करके बजरिया डाक ईलाका मजिस्ट्रेट साहब व अफसरान बाला की सेवा मे भेजी जा रही है वा नकल मिशल पुलिस मय असल तहरीर आरिन्दा SPO के निज्द I/O बर मौका भेजी जा रही है। वा आगामी कार्यवाही हेतु ASI रशीद को बजरिया टेलिफोन सुचित किया गया । 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: