Followers

रेजिस्ट्री में गड़बड़ी पर भ्रामक प्रचार करने वालों पर प्रशासन ने दी कार्यवाही की चेतावनी

illegal-registri-in-faridabad-dc-may-take-action-against-miss-information

फरीदाबाद, 24 जुलाई- उपायुक्त यशपाल के आदेशानुसार जिला में लॉकडाउन के दौरान सेक्शन-7ए के तहत अनियमित जगहों पर कोई भी रजिस्ट्री नहीं की गई है। कुछ व्यक्ति इसका गलत व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं जोकि गलत है। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बड़खल के तहसीलदार गुरुदेव सिंह ने इस संबंध में बताया कि फरीदाबाद जिले में लॉकडाउन के दौरान सेक्शन-7 ए के तहत फरीदाबाद में अनियमित जगहों पर कोई रजिस्ट्री नहीं हुई है, बल्कि रजिस्ट्री को सुचारू ढंग से करने के लिए अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सिस्टम को और भी पारदर्शी बनाने के लिए रजिस्ट्री बंद की हुई हैं। 

गुरुदेव सिंह ने बताया कि जिला उपायुक्त ने इसके लिए सभी तहसीलों को कड़े निर्देश दिए हुए हैं कि वह अवैध कॉलोनी में रजिस्ट्रीया ना करें और अब जब तक सरकार ने रजिस्ट्री पर रोक लगा रखी है, तो अब कोई भी रजिस्ट्री नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में लॉकडाउन  के समय अवैध कॉलोनी में रजिस्ट्री करने की गलत  अफवाहों का प्रचार किया जा रहा था, जो कि बिल्कुल गलत है, इस तरह की कोई भी रजिस्ट्री नहीं की गई है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: