Followers

फरीदाबाद से मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए 1650 यात्रियों को लेकर श्रमिक ट्रेन रवाना

train-from-faridabad-railway-station-to-muzaffarpur-bihar-departed-27-may

फरीदाबाद 27 मई। फरीदाबाद से विभिन्न राज्यों में भेजे जाने वाले प्रवासी लोगों को भेजे जाने की श्रृंखला में आज ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से मुजफ्फरपुर, बिहार के लिए 1650यात्रियों को रवाना किया गया। 

इस अवसर पर एसडीम फरीदाबाद अमित कुमार ने सभी यात्रियों को विदाई दी तथा उनके स्वास्थ्य व सुरक्षित यात्रा की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रवासी लोगों के लिए उनके गृह राज्य भेजने के लिए हरियाणा सरकार ने जो व्यवस्था की है, उसके कारण आज सभी प्रवासी लोगों के चेहरे खिले हुए हैं। 

उन्होंने कहा कि मजदूरी के सिलसिले में जिले में आए यह लोग अपने प्रदेशों में समय रहते पहुंच जाएं, यही प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से सभी यात्रियों के लिए निशुल्क व्यवस्था की है तथा टिकट पर खर्च होने वाली राशि को सरकार वहन करेगी। प्रवासी लेागों को उनके घर तक पहुंचाने के लिये ट्रेनों व बसों द्वारा व्यवस्था की जा रही है। 

उपायुक्त यशपाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी निरंतर इस कार्य में लगे हुए हैं। सभी यात्रियों को खाने-पीने का सामान व मास्क दिए गए हैं, ताकि उन्हें रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी न हो। 

उन्होंने कहा कि ई-दिशा पोर्टल प्रवासी लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है। इस पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले लोगों को सुविधाजनक तरीके से उनके घरों को भेजा जा रहा है। सभी लोगों को फोन से सूचना देकर शैल्टर होम में इक्ट्ठा किया जाता है, जहां उनका मेडिकल चेकअप करने के बाद उन्हें ट्रेन में बैठाया जाता है। इस अवसर पर एसीपी ट्रैफिक अभिमन्यु लोहान, रेलवे के एरिया ऑफिसर एवं नोडल अधिकारी मधुकांत कुमार भी उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: