फरीदाबाद, 27 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले दिनों के मुकाबले तेज हुआ है, 27 मई को 76 पॉजिटिव मरीज बढे हैं, गुरुग्राम, फरीदाबाद में कोरोना विस्फोट जारी है, कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1381 हो चुकी है लेकिन 838 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 27 मई को गुरुग्राम में 20, फरीदाबाद में 25, सोनीपत में 11, झज्जर में 4, पलवल में 8, करनाल में 1, सिरसा में 1, रोहतक में 3, नारनौल में 3 मरीज बढे हैं.
Post A Comment:
0 comments: