Followers

गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना ब्लास्ट जारी, हरियाणा में 76 मरीज और बढे

haryana-corona-update-27-may-2020-total-1311-positive-patient-news

फरीदाबाद, 27 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण पिछले दिनों के मुकाबले तेज हुआ है, 27 मई को 76 पॉजिटिव मरीज बढे हैं, गुरुग्राम, फरीदाबाद में कोरोना विस्फोट जारी है, कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1381 हो चुकी है लेकिन 838 मरीज ठीक हो चुके हैं।

हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 27 मई को गुरुग्राम में 20, फरीदाबाद में 25, सोनीपत में 11, झज्जर में 4, पलवल में 8, करनाल में 1, सिरसा में 1, रोहतक में 3, नारनौल में 3 मरीज बढे हैं.

हरियाणा में अब तक 104747 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 1381 पॉजिटिव आये हैं, 99555 लोग निगेटिव आये हैं और 3811 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

haryana-corona-update-27-may-2020
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: