Followers

युवती को शादी की नीयत से भगा ले गया युवक, छांयसा थाने में FIR दर्ज

faridabad-java-village-youth-run-away-with-girl-for-marriage-fir-lodged

फरीदाबाद, 28 मई: फरीदाबाद जिले के छायंसा थाने में एक FIR दर्ज की गयी जिसमें एक युवक पर युवती को शादी की नीयत से भगा ले जाने का आरोप लगाया है। 

युवती के भाई की शिकायत पर छायंसा थाना पुलिस ने FIR नंबर 126, दिनांक 25 मई 2020, IPC 363, 366 के तहत दर्ज कर लिया है। 

युवती को भगाने वाला आरोपी गाँव छाता, जिला मथुरा का रहने वाला है और हाल गाँव गहलब, तहसील हथीन, जिला पलवल में रहता था.

यह घटना गाँव जवा, थाना छांसा की है। पुलिस ने FIR दर्ज करके कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: