Followers

अभी-अभी: फरीदाबाद में 13 कोरोना मरीज और बढे़, देखिए रिपोर्ट

faridabad-corona-update-total-275-positive-patients-28-may-2020

फरीदाबाद 28 मई: फरीदाबाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बेतहाशा बढ़ती जा रही है,  आज फरीदाबाद में 13 कोरोना मरीज सामने आऐ हैं.

अब तक फरीदाबाद जिले में 10397 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 275 मरीज पॉजिटिव आये हैं जबकि 9572 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 550 लोगों की रिपोर्ट वेटिंग है। 

फरीदाबाद के लिए राहत की बात ये है कि 275 पॉजिटिव मरीजों में से 123 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 119 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इनमें से 26 लोगो में कोरोना के लक्षण ना होने की वजह से ये लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं। 7 मरीजों की मौत हो गई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: