Followers

4 अगस्त 2019 से लापता है तरुण कुमार, FIR दर्ज लेकिन पुलिस ढूंढने में नाकाम, आप कीजिये मदद

tarun-kumar-missing-from-gurugram-pataudi-since-4-august-2019

फरीदाबाद, 28 मई: गुरुग्राम से एक युवक लापता हो गया है, कई महीनों से युवक के परिजन परेशान हैं लेकिन अभी तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

गायब युवक की डिटेल

युवक का नाम - तरुण कुमार
उम्र - 31 साल
रंग - फेयर
ऊंचाई - 5 फ़ीट 9 इंच
पिता का नाम - तारीफ सिंह
एड्रेस - गाँधी नगर गुरुग्राम

यह युवक 4 अगस्त 2019 से लापता है, अगर किसी को इस युवक के बारे में जानकारी मिले तो  99718 92915 (Parveen) को फोन करें, परिजनों का यह भी कहना है कि युवक का पता बताने वाले को ईनाम भी दिया जाएगा। 

पटोदी रोड गुरुग्राम में FIR दर्ज लेकिन पुलिस ढूंढने में नाकाम 

तरुण कुमार की गुमशुगदी को लेकर पटोदी रोड गुरुग्राम में FIR दर्ज है। 

"श्रीमान जी निवेदन है की मै तारीफ सिंह S/O दरियाव सिंह गली न0 12 मकान न० 67/22 गांधी नगर गुरुग्राम मे रहने वाला हूँ। मेरा लड़का तरुण कुमार S/o तारीफ सिंह जो दिनांक 04/08/19 को 09:30 PM खांडसा रोड मंडी के पास मिला था। मेरा लड़का तरुण कुमार दिमाक से कमजोर है। जो पहले भी एक दो बार घर पर बहार चला गया था । लेकिन 2 दिन मे वापिस घर आ जाया करता था। अब व दिनांक 04.08.209 को बिना बताए घर से चला गया जिसको अब तक मैने व मेरे परिवार ने जान पहचान मे सभी जगह अपने तौर पर पता करता रहा हूँ। अभी तक मेरा लड़का तरुण कुमार अभी तक घर नहीं आया है। जिसका हुलिया 1. रंग गौरा है लम्बा चेहरा है पतला जिस्म है । जिसका कद 5-9 इंच है । उसकी आयु 30 वर्ष है। इसके बदन पर हल्के रंग नीले की है। उसकी लोवर चॉकलेट रंग की है पेरो मे लाल रंग की हवाई चप्पल पहने हुये है। जो मैने अपने लड़के को काफी तलाश करने पर अपने लड़के  की गुम होने की दरखास्त आज दिनांक 13.08.2019 को चौकी पर आकार कर दी है। मेरी दरखास्त पर कानूनी कार्यवाही की जाये। आपकी अति कृप्या होगी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: