Followers

सावधान रहें, हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 1152

haryana-corona-update-24-may-2020-news-in-hindi

फरीदाबाद, 24 मई: हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के अब 1152 मरीज हो चुके हैं, आज की सुबह की अपडेट में 21 पॉजिटिव मरीज बढे हैं. अब सावधानी ही कोरोना वायरस के संक्रमण से रक्षा कर सकती है, सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क का इस्तेमाल और हाथों को सैनिटाइज करने की आदत बनानी होगी।

हरियाणा सरकार की हेल्थ बुलेटिंग के अनुसार 23 मई को गुरुग्राम में , फरीदाबाद में 11, झज्जर में 2 , रोहतक में 1 और हिसार में 7 मरीज बढे हैं.

अब तक 1152 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 751 मरीज ठीक हो चुके हैं और 385 एक्टिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है और 16 मरीजों की मौत हो चुकी है.

हरियाणा में अब तक 95519 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चुका है जिसमें से 1152 पॉजिटिव आये हैं, 89595 लोग निगेटिव आये हैं और 4853 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट पेंडिंग है.

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: