Followers

1600 प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवार के लोगों को लेकर फरीदाबाद से रांची रवाना हुई विशेष ट्रेन

faridabad-to-ranchi-shramik-train-departed-at-26-may-2020-news

फरीदाबाद, 26 मई: राज्य में रह रहे प्रवासी श्रमिकों और उनके परिवार के लोगों को उनके गृह-राज्य भेजने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव कोशिश कर रही है, फरीदाबाद से आज सातवीं श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है, यह ट्रेन करीब 1600 प्रवासियों को लेकर रांची गयी है। 

ट्रैन नम्बर 04082 फरीदाबाद से रांची झारखंड के लिए 1600 प्रवासियों को लेकर 06:50 बजे प्लेटफार्म नम्बर 2 से रवाना हुई, इस मौके पर फरीदाबाद के अधिकारियों ने प्रवासी यात्रियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और उन्हें विदा किया। 

काफी इन्तजार के बाद जब प्रवासियों को ट्रेन में बैठकर अपने घर जाने का मौका मिला तो उन्होंने हरियाणा सरकार की तारीफ की। 

ट्रेन में बैठने से पहले अधिकारियों ने प्रवासियों को भोजन पानी दिया, समाजसेवी संगठनों ने अपनी तरफ से खाने पीने की चीजें देकर सहयोग किया, हरियाणा सरकार ने मुफ्त ट्रैन टिकट दिया। सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार प्रवासियों का हेल्थ चेक-आप करके उन्हें ट्रैन में बिठाया गया।

एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार व एसडीएम बड़खल पंकज कुमार ने बताया कि सभी प्रवासी लोगों को निशुल्क उनके गृह राज्यों को भेजा गया है। सभी यात्रियों के रेलवे टिकट के पैसे का खर्च हरियाणा सरकार की ओर से वहन किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सहित सभी अधिकारियों ने प्रवासी लोगों को सुखद यात्रा की कामना करते हुए विदाई दी। ट्रेन से गए सभी यात्रियों के लिए रास्ते में खाने-पीने के लिए फल- मीठा जल व फूड पैकेट्स इत्यादि उपलब्ध करवाए।

एसडीएम ने कहा कि सभी लोग खुशीपूर्वक व स्वस्थ रूप में अपने घर पहुंचे तथा कोरोना की परिस्थितियों में अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें। साफ-सफाई व सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित रूप से माॅस्क आदि का प्रयोग करने जैसी हिदायतों को अपनाएं, ताकि आप भी और आपके संपर्क में आने वाले सभी लोग स्वस्थ रहे। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि कोरोना की परिस्थितियां सामान्य होने पर एक बार फिर सभी प्रवासी श्रमिक वापस फरीदाबाद लौटेंगे तथा देश-प्रदेश के विकास एवं प्रगति में अपना पुनः सहयोग देंगे। उन्होंने बताया कि रांची के लिए जो ट्रेन आज फरीदाबाद से रवाना हुई, उसमें फरीदाबाद से 555 यात्री, गुरूग्राम से 400, झज्जर से 200, भिवानी से 200, सिरसा से 125, चरखी-दादरी से 25, नूंह से 40, कैथल से 45, रिवाड़ी से 10 व पलवल जिला से दो यात्री शामिल हैं। इस अवसर पर रेलवे के एरिया आफिसर एवं नोडल अधिकारी मधुकांत कुमार भी उपस्थित थे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: