Followers

वार्ड-6 में दुलीचंद अग्रवाल ने 230 गरीबों, विधवाओं को बांटा राशन

ward-6-dulichand-aggrawal-help-poor-ration-aata-dal-lock-down

फरीदाबाद, 7 अप्रैल: लॉक डाउन की वजह से गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों, विधवाओं का जीवन प्रभावित हो गया है, इन्हें राशन की दिक्कत पैदा हो गयी है लेकिन अब लोग ऐसे लोगों की मदद के लिए आगे भी आये हैं.

NIT विधानसभा के अंतर्गत वार्ड 6 के पार्षद सुरेंद्र अग्रवाल के पिताजी दुलीचंद अग्रवाल ने अगवाल स्कूल, नंगला रोड पर करीब 230 लोगों को राशन वितरित किया जिसमें 10 किलो आटे का कट्टा और एक किलो दाल शामिल थी.

यह मदद वार्ड नंबर 6 में रहने वाले जरूरतमंदों, गरीबों और विधवाओं को प्रदान की गयी, मदद पाकर लोग खुश दिखे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

NIT Faridabad

Post A Comment:

0 comments: