नई दिल्ली: दुनिया के लिए कोरोना वायरस बहुत बड़ा खतरा बन गया है, पहले जनता ने इस वायरस को गंभीरता से नहीं लिया, कुछ लोगों ने कहा कि सड़क दुर्घटना में भी तो लोग मरते हैं, कुछ ने कहा कि अन्य बीमारियों से भी लोग मरते हैं, लेकिन अगर ट्रेंड देखें तो कोरोना वायरस से लोगों के मरने की रफ़्तार अन्य सभी बीमारियों से अधिक है और अगर यही ट्रेंड रहा तो अगले एक महीनें में दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत हो सकती है.
कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का अगर ट्रेंड देखें तो यह ट्रेंड बहुत खतरनाक है. एक महीनें पहले यानी 6 मार्च तक दुनिया भर में सिर्फ 3494 लोगों की मौत हुई थी.
उसके बाद एक महीनें में यानी 6 मार्च से 6 अप्रैल (2020) तक 71275 लोगों की मौत हुई, हैरान करने वाली बात ये है कि अब मौत की रफ़्तार और तेज हो गयी है, पिछले पांच दिनों में 27571 लोगों की मौत हुई है.
यह ट्रेंड शो करता है कि अगर कोरोना महामारी पर कण्ट्रोल नहीं हुआ तो दुनिया भर में अगले महीनें लाखों लोगों की मौत हो सकती है.
भारत में फिलहाल 3981 एक्टिव मामले हैं, 114 लोगों की मौत हुई है और अब तक 4421 लोगों को कोरोना हो चुका है जिसमें से 326 लोग ठीक हो चुके हैं, अगर पिछले तीन चार दिनों का ट्रेंड देखें तो रोजाना 400 - 500 नए मामले सामने आ रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: