पलवल, 5 अप्रैल: हरियाणा में पलवल जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 16 संक्रमित मरीज हैं, इसके अलावा हजारों लोग संदिग्ध हैं, प्रशासन ने कई गाँवों को डेंजर जोन घोषित कर दिया है इसलिए अन्य गाँव के लोग काफी सतर्क हो गए हैं.
गदपुरी गाँव में दिन रात पहरा दिया जा रहा है, सरपंच गजेंदर और ग्रामीणों ने बाहर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है और वहां पर कई युवक डंडा लेकर 24 घंटे बारी बारे से खड़े रहते हैं.
गाँव वालों का कहना है कि हम ना तो बाहरी लोगों को गांव के अंदर आने दे रहे हैं और ना ही गाँव वालों को बाहर जाने दे रहे हैं, सिर्फ अत्यंत जरूरी कामों के लिए ही गांव वालों को बाहर जाने दिया जाता है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि कोरोना महामारी कण्ट्रोल में हैं लेकन 26 मार्च को निजामुद्दीन मरकज के जमातियों का खुलासा होने के बाद अब देश में हर जगह संक्रमण बढ़ गया है, जमाती लोग जहाँ जहाँ भी गए हैं वहां संक्रमण फैलाया है, अब अधिकतर जमातियों और उनके परिवार रिश्तेदारों में ही संक्रमण दिखाई दे रहा है इसलिए गाँव वालों ने बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.
Post A Comment:
0 comments: