अगर जिलावाइज संक्रमित एक्टिव मरीजों की बात करें तो - अम्बाला में 3, भिवानी में 2, फरीदाबाद में 13, गुरुग्राम में 9, हिसार में 1, करनाल में 1, कैथल में 1, नूह में 8, पलवल में 16, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, रोहतक में 1, सिरसा में 3 मरीज हैं.
अगर संदिग्ध लोगों की बात करें तो हरियाणा में अब 17010 संदिग्ध लोग हो चुके हैं जिन्हें कई जगहों पर और उनके घरों के अंदर रखकर क्वारंटाइन किया गया है.
इसके अलावा अब तक 1530 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, 972 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 72 लोग पॉजिटिव आये हैं, 15 लोग ठीक हो गए हैं और 482 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है.
Post A Comment:
0 comments: