Followers

हरियाणा में और बढे कोरोना के मामले, 17010 संदिग्ध लोगों पर रखी जा रही नजर, जिला-वाइज रिपोर्ट

haryana-corona-virus-infection-patient-total-update-latest-news

फरीदाबाद, 5 अप्रैल: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना तेजी से बढ़ रही है, आज सुबह की अपडेट में 6 मरीज बढे हैं, जिनमें एक गुरुग्राम में और 5 मरीज नूह से सामने आये हैं. इसके अलावा पूरे हरियाणा में 17010 लोग संदिग्ध हैं जिनको आइसोलेशन में रखकर निगरानी की जा रही है.       

अगर जिलावाइज संक्रमित एक्टिव मरीजों की बात करें तो - अम्बाला में 3, भिवानी में 2, फरीदाबाद में 13, गुरुग्राम में 9, हिसार में 1, करनाल में 1, कैथल में 1, नूह में 8, पलवल में 16, पानीपत में 1, पंचकूला में 2, रोहतक में 1, सिरसा में 3 मरीज हैं.


अगर संदिग्ध लोगों की बात करें तो हरियाणा में अब 17010 संदिग्ध लोग हो चुके हैं जिन्हें कई जगहों पर और उनके घरों के अंदर रखकर क्वारंटाइन किया गया है.

इसके अलावा अब तक 1530 सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, 972 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 72 लोग पॉजिटिव आये हैं, 15 लोग ठीक हो गए हैं और 482 लोगों की रिपोर्ट का इन्तजार है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: