Followers

अत्तरचट्टा गाँव के बाहर सरपंच विशंभर ने संदिग्धों के लिए बिठाया पहरा, गांव को करवाया सैनिटाईज

palwal-attarchatta-village-sarpanch-vishambhar-pahra-outsider-entry

पलवल, 4 अप्रैल: गाँव अतरचट्टा में भी कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए गांव का हर नागरिक पूरी तरह तैयार है. इस महामारी को दखते हुए गांव के सरपंच चौधरी बिशम्बर तेवतिया गाँव को लगातार दो बार सेनेटाइज भी करवा चुके है व पूर्ण रूप से इस बीमारी पर कैसे काबू पाया जा सके उसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे है.

सरपंच विशंभर ने बताया कि गांव के अंदर बाहर से आने वाले हर नागरिक पर निगाह रखी जा रही है जिसमें गांव के ही लोगों द्वारा हर निकास पर सख्त पहरे की व्यवस्था की हुई है.

उन्होंने कहा कि गांव के सभी नागरिक भी सरपंच के साथ कंधा से कंधा मिलाकर इस बीमारी से लड़ने के लिए तैयार है।। जिसमे गांव के युवा नोजवानो का भी बहुत सहयोग मिल रहा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Palwal

Politics

Post A Comment:

0 comments: