Followers

दिल्ली 386 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अधिकतर जमाती, केजरीवाल सरकार की बढ़ी टेंशन, PPE किट्स भी कम

delhi-total-386-corona-virus-positive-patient-including-259-jamati

नई दिल्ली, 4 मार्च: दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, अब तक 386 संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और उसमें से अधिकतर जमाती हैं, फिलहाल 259 जमातियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है और हजारों संदिग्ध कई अस्पतालों में भर्ती हैं.

दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि अब तक 386 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी हैं जिसमें से 259 लोग निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुए था.

उन्होंने बताया कि अब हमारे पास सिर्फ 7000 - 8000 PPE किट्स बची है जो सिर्फ 2 - 3 दिन में ख़त्म हो जाएगी, हमने अर्जेंट बैसिस पर 50000 PPE किट्स की मांग की है. (PPE - Personal Protective Equipments). यह किट्स पहनकर ही डॉक्टर और हॉस्पिटल कर्मी मरीजों का इलाज और देखभाल करते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Delhi News

Post A Comment:

0 comments: