![]() |
Add caption |
फरीदाबाद, 23 अप्रैल: सिस्टम पर आँख मूंदकर भरोसा नहीं किया जाता है, सिस्टम में बहुत अधिक गड़बड़ी है इसलिए सिस्टम के खिलाफ सरकार से शिकायत जरूर करनी चाहिए ताकि सरकार को भी पता चले कि सिस्टम में क्या क्या गड़बड़ी है, सिस्टम में गड़बड़ी को सरकार ही सुधार सकती है लेकिन सरकार को जब तक पता नहीं चलेगा कि सिस्टम में क्या गड़बड़ी है, तब तक सरकार उस गड़बड़ी को सुधार नहीं सकती।
राशन वितरण के सिस्टम में बहुत अधिक गड़बड़ी है लेकिन सरकार ने गड़बड़ी की शिकायत के लिए प्लेटफार्म भी दिया है. अधिकतर डिपो वाले गरीबों का भ्रष्ट अफसरों के साथ और राशन माफियाओं के साथ मिलकर डकार जाते हैं. जब लोग DFSO से राशन डिपो की शिकायत करते हैं तो कोई कार्यवाही नहीं होगी क्योंकि राशन माफिया और डिपो वालों एक गैंग मिलकर अफसरों को मैनेज कर लेता है. लेकिन जब जिला प्रशासन और DFSO चोर राशन डिपो वालों के खिलाफ कार्यवाही ना करे तो उससे भी आगे शिकायत की जा सकती है. हम आपको पूरा तरीका बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले नीचे लिंक पर क्लिक करके अपना रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करें, लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट खोलिये और अपना राशन कार्ड डालिये, उसके बाद आपका रिकॉर्ड खुल जाएगा और आपको पता चल जाएगा कि आपके हिस्से में कितना राशन आता है और आपको कितना मिलता है.
अगर ऑनलाइन चेक करने पर आपको लगे कि आपको राशन कम मिल रहा है या आपके हिस्से में आयी दाल, चीनी, चल, नमक... ट्रांज़ैक्शन होने के बावजूद भी आपको नहीं मिल रहा है तो आप https://epos.haryanafood.gov.in/ वेबसाइट खोलिये और ग्रीवेंस सेक्शन पर क्लिक कीजिये -
ग्रीवेंस सेक्शन पर क्लिक करने पर आपके पास शिकायत करने के दो विकल्प हैं. अपने मोबाइल से टोल फ्री नंबर 1967 पर कॉल करके फोन पर राशन डिपो वालों या भ्रष्ट DFSO की शिकायत कर सकते हैं.
दूसरा विकल्प भी है जिसमें आप लिखित तौर पर डिटेल में शिकायत दे सकते हैं. यह अधिक कारगर है. फोटो में आपको Lodge Your Grievance पर क्लिक कीजिये -
Ration card holder ration Dene se shopping kar kar diya Kailash colony Rohtak ka dipu hai jisne bhashan Dene se bilkul mana kar
ReplyDelete