फरीदाबाद, 20 अप्रैल: पुलिस आयुक्त के के राव ने सभी थाना प्रभारी एवं चौकी इंचार्ज को निर्देश दिए हैं कि आवश्यक चीजों की गतिविधियों एवं जिला प्रशासन द्वारा परमिशन दी गई चीजों को छोड़कर अगर कोई अनावश्यक रूप से गतिविधि करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस ने आज दिनांक 20 अप्रैल को 17 एफ आई आर दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया है।
265 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उनसे 2 लाख 61 हजार ₹900 रुपए जुर्माना वसूला है। इस दौरान पुलिस ने 31 वाहनों को भी जब्त किया है।
पुलिस आयुक्त महोदय ने साफ तौर पर कहा है कि आवश्यक चीजों एवं परमिशन दी हुई कंपनी के अलावा किसी भी अन्य तरह की गतिविधियां नहीं होने दी जाएगी। यदि कोई आदेशों की पालना नहीं करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।
Post A Comment:
0 comments: