फरीदाबाद, 20 अप्रैल: कोरोना वायरस के चलते देश में तरह तरह की अफवाहें भी फ़ैल रही हैं, देश के कई जगह सड़कों पर नोट पड़े मिले, कई जगह पर नोटों पर थूक लगाकर सड़क पर फेंकने की भी अफवाह उडी इसलिए अब लोग बहुत अधिक सावधान हो गए हैं और सड़क पर पड़े नोट उठाते समय 10 बार सोचते हैं.
आज NIT-5 D ब्लॉक फरीदाबाद में, सीता राम छोले वाले के पास सड़क पर 2000 रुपये का नोट पड़ा दिखाई दिया, यह नोट देखकर लोगों में डर फ़ैल गया और लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर आकर कार्यवाही शुरू कर दी, इस मौके पर काफी भीड़ भी जुट गयी इसलिए पुलिस ने उन्हें सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करने की चेतावनी दी.
यह काम किसी शरारती तत्त्व का भी हो सकता है लेकिन पब्लिक इतना सावधान हो गयी है कि अब सड़क पर पड़े नोटों को कोई उठाने की हिम्मत भी नहीं करता।
Post A Comment:
0 comments: