Followers

कोरोना पर भारी पड़े हरियाणा के योद्धा, 141 कोरोना मरीजों को किया ठीक, अब बचे सिर्फ 108 मरीज

haryana-corona-update-141-corona-patient-recovered-out-of-251

फरीदाबाद, 20 अप्रैल: हरियाणा के कोरोना योद्धा कोरोना वायरस पर अब तक भारी पड़े हैं, हरियाणा में अब तक 14 विदेशी और 237 मरीजों सहित 251 कोरोना मरीज सामने आये हैं, लेकिन कोरोना योद्धाओं ने 141 कोरोना मरीजों को ठीक करके घर भेज दिया, अब सिर्फ 108 कोरोना मरीज बचे हैं जिन्हें कोरोना योद्धा ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं.

कोरोना मरीजों को ठीक करने के मामले में गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे ऊपर हैं. गुरुग्राम में 36 में से 26 मरीज ठीक हो चुके हैं अब सिर्फ 10 मरीज बचे हैं, इसी तरह से फरीदाबाद में 42 में से 22 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब सिर्फ 20 मरीज बचे हैं.

सबसे अधिक राहत की बात ये है कि हरियाणा में अब तक सिर्फ 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है, वो भी इसलिए क्योंकि उनकी पहचान बहुत लेट हो पायी थी.

haryana-corona-update
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: