फरीदाबाद 20 अप्रैल: ग्राम पंचायत हरफला में स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद की ओर से चेकअप करने के लिए 20 अप्रैल 2020 को एक टीम आई। जिसकी सूचना सरपंच राजेश शर्मा ने सभी ग्राम वासियों को मुनियादी करवा कर दी और सभी को चेकअप करवाने के लिए अनुरोध किया ।
सभी ग्राम वासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच के लिए सरकार के इस कदम की बहुत सराहना की तथा बढ़-चढ़कर स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए पंचायत घर पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आए।
इस स्वास्थ्य जांच में करीब 60 -70 ग्राम वासियों का चेकअप हुआ भगवान का शुक्र हैं कि सभी ग्रामवासी स्वस्थ और निरोगी पाए गए।
राजेश शर्मा सरपंच ग्राम हरफला ने स्वास्थ्य विभाग फरीदाबाद का और हरियाणा सरकार का तहे दिल से अपनी तरफ से और ग्राम वासियों की तरफ से बारंबार इस स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए धन्यवाद करता हूं।
सर हरयाणा का कोई बुज़ुर्ग उत्तरप्रदेश अथवा बिहार मैं फसा हुआ है तो क्या वह अपनी बुढ़ापा पेंशन जन सेवा केंद्र से आधार बायोमेट्रिक से दूसरे राज्य मैं निकल सकता है इस पर कई जानकारी दीजिये प्लीज
ReplyDelete