फरीदाबाद, 24 मार्च: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 23 मार्च को हरियाणा में कोरोना रिलीफ फंड गठित किया था जिसमें उन्होने खुद भी दान दिया था कर राज्य के लोगों से दान देकर इस बीमारी की लड़ाई में मदद मांगी थी.
बल्लभगढ़ वार्ड-37 के पार्षद दीपक चौधरी ने भी अपनी सैलरी कोरोना रिलीफ फंड में दान करने की घोषणा की है. वह सिर्फ एक महीनें की नहीं बल्कि कोरोना महामारी ख़त्म होने तक हर महीनें की सैलरी दान करेंगे।
दीपक चौधरी ने कहा - मैं दीपक चौधरी पार्षद, वार्ड-37, बल्लबगढ़, फरिदाबाद जननायक जनता पार्टी से अपनी नगर निगम की सैलरी कोरोना रिलीफ फण्ड में देने की घोषण करता हु जब तक इस महामारी का हमारे हरियाणा प्रदेश से पूरी तरह खात्मा नही हो जाता है.
Post A Comment:
0 comments: