Followers

छपरौला गाँव में चली गोली, एक युवक के सीने में मारी गयी 4 गोलियां, दूसरे के तोड़े गए हाथ पैर

palwal-chhapraula-village-firing-one-dead-one-injured-news

फरीदाबाद, 10 मार्च: पलवल जिले के छपरौला गाँव में गोली चलने की खबर है जिसमें एक युवक की मौत की खबर है जबकि दूसरा घायल है.

गाँव के ही एक युवक ने बताया कि - मृतक का नाम बल्लू है, उसे सीने में 4 गोलियां मारी गयीं, यह वारदात छपरौला गाँव के बाहर हुई है. एक अन्य युवक सुदेश के हाथ पैर तोड़ दिए गए हैं.

पुलिस ने छपरौला गाँव को छावनी बना दिया है, मृतक युवक का बीके हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम हो रहा है. गाँव में तनाव और डर का माहौल है. वारदात के कारणों का पता नही चल पाया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Palwal

Post A Comment:

0 comments: