Followers

बल्लभगढ़ सोहना रोड से 3 साल का बच्चा निखिल गायब, ढूंढने में चाहिए आप सब की मदद, Share Plz

nikhil-age-3-year-missing-from-ballabhgarh-faridabad-news

फरीदाबाद, 10 मार्च: बल्लभगढ़ में सब्जी मंडी और सोहना पुल के पास से निखिल नाम का एक बच्चा गायब हो गया है, निखिल के परिवार वाले उसे ढूंढ ढूंढ कर परेशान हैं लेकिन कल शाम से उसका कोई पता नहीं चल रहा है. परिवार वालों ने सोशल मीडिया से मदद की अपील की है.

निखिल की उम्र लगभग तीन साल है, पिता का नाम चन्दन झा है, मोबाइल नंबर 8447439697 पर संपर्क किया जा सकता है.

निखिल सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ का ही रहने वाला है. बच्चे के चोरी होने की भी आशंका है इसलिए अगर ये बच्चा किसी के पास भी दिखाई दे तो उपरोक्त नंबर पर जरूर सूचना दें.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: