फरीदाबाद, 4 मार्च: फरीदाबाद शहर को स्मार्ट सिटी बनाया जा रहा है, अब तक अरबों रुपये केंद्र सरकार से भी आ चुके हैं, राज्य सरकार भी काफी पैसा दे चुकी है लेकिन शहर की सूरत नहीं बदल रही है.
न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के पास AC नगर से मुजेसर की तरफ नाले में नरक दिखाई देता है, रोजाना लाखों लोग न्यू टाउन रेलवे स्टेशन से NIT की तरफ निकलते हैं और अपने मुंह पर रूमाल रखकर नाले के पास से गुजरना पड़ता है. कई बार विदेशी लोग भी ट्रेन से उतरकर फरीदाबाद की सैर करने के मकसद से NIT की तरफ निकलते हैं और नाले के पास आते ही उनके दिमाग में फरीदाबाद की क्या तस्वीर उभरती होगी इसका आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं.
शहर के नेता और नगर निगम ने अपनी ऑंखें बंद कर रखी हैं, आज यहाँ पर NGT कोर्ट के जजों ने दौरा किया कर नाले की सूरत देखकर जज भी हैरान रह गए.
यहाँ पर हजारों लोग भी रहते हैं और उनके बच्चे नाले के आसपास खेलते हैं. बच्चों बीमारियों के शिकार होते हैं, NGT जजों के दौरे के बाद शायद नेताओं, नगर निगम और सरकार की भी ऑंखें खुल जांय।
Best Website for Faridabad Updates
ReplyDelete