फरीदाबाद, 4 मार्च: कोरोना वायरस एक आतंकवाद है. यह मारता कम है लेकिन आतंक ज्यादा फैलाता है, चीन में सिर्फ 2000 मरीजों के मरने की आधिकारिक पुष्टि हुई है जबकि लाखों लोगों में इन्फेक्शन फैला और हजारों लोग ठीक भी हो गए.
अगर भारत की बात करें तो सबसे पहले केरल में तीन लोगों को कोरोना वायरस का इन्फेक्शन हुआ लेकिन तीनों को हॉस्पिटल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी. भारत में किसी भी मरीज की जान नहीं गयी है लेकिन चीन से आये कुछ डरावने और एडिटेड वीडियो देखकर लोग डरे हुए हैं.
अगर दिल्ली की बात करें तो कल एक मरीज के कोरोना इन्फेक्शन का पता चला लेकिन अभी आधिकारिक रूप से यह नहीं बताया गया है कि मरीज को कोरोना हो चुका है, 6 अन्य लोगों के सैंपल निगेटिव पाए गए, नॉएडा के एक स्कूल के 50 से अधिक बच्चों के सैंपल लिए गए लेकिन सभी निगेटिव पाए गए.
अफवाहों का दौर है इसलिए लोग डरे हुए हैं लेकिन हमें थोड़ा सा सावधान रहने की जरूरत है. जैसा कि आपको पता है - मौसम बदल रहा है और इस मौसम में अधिकतर लोगों को सर्दी, खांसी और जुखाम होता है और शरीर की सफाई होती है, कोरोना इन्फेक्शन के भी यही लक्षण है इसलिए अपनी कंपनी की दवाइयाँ और मास्क बेचने के लिए बड़ी बड़ी कम्पनियाँ अफवाह फैला रही हैं, उन्हें पता है कि जितना लोग डरेंगे उतने ही N95 मास्क बिकेंगे और कंपनी की उतनी ही अधिक कमाई होगी, कल से सिर्फ दिल्ली में लाखों N95 मास्क और अन्य मास्कों की विक्री हो चुकी है और कम्पनियाँ अरबों रुपये कमा चुकी हैं.
कहने का मतलब ये है कि अगर आपको सर्दी खांसी या जुखाम हो जाए, फेफड़े से सम्बंधित बीमारियां हो जाएं तो यह ना समझें कि आपको कोरोना हो गया और आपकी जान चली जाएगी, अगर आप किसी हॉस्पिटल में चले गए तो वह लोग भी आपको डराकर हजारों लाखों रुपये का बिल बना लेंगे।
अगर आपको सर्दी खांसी या जुखाम हो तो परहेज करें, गरम पानी पीएं और ज्यादा से ज्यादा स्टीम/भाप लें, दो तीन दिन में आपको आराम मिल जाएगा। कोरोना के चक्कर में ना फंसे वरना आप डिप्रेशन के शिकार बनेगें, इम्यून सिस्टम कमजोर होगा और अगर आपको कोई बीमारी नहीं भी होगी तो हो जाएगी। Be Positive.. Think Positive.
Post A Comment:
0 comments: