Followers

फरीदाबाद हाईवे पर तेज रफ़्तार में फटा हौंडा सिटी कार का टायर, कार में बैठे थे चार लोग घायल

faridabad-news-honda-city-car-accident-highway-road-4-injured

फरीदाबाद, 9 मार्च: फरीदाबाद में हाईवे पर YMCA चौक के पास टाटा मोटर के सामने कल एक हौंडा सिटी कार का तेज रफ़्तार में टायर फटने से एक्सीडेंट हो गया. कार में चार लोग बैठे थे, कार का एयरबैग खुलने की वजह से चारों लोगों की जान बच गयी लेकिन वे घायल हो गए.

यह दुर्घटना 8 मार्च को टाटा मोटर्स मल्टीटेक के सामने हुई, HR 05 T 7921 नंबर प्लेट की हौंडा सिटी कार काफी रफ़्तार में थी, अचानक कार का टायर फट गया और कार रेलिंग से टकराते हुए पलट गयी. कार के टकराने से लोहे की रेलिंग का भी कचूमर बन गया.

इस दुर्घटना के बाद वहां पर काफी भीड़ जमा हो गयी. कार को  सीधा किया गया और चारों लोगों को अस्पताल भिजवाया गया. देखिये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: