फरीदाबाद, 8 मार्च: फरीदाबाद में मकान नंबर 2281 एयरफोर्स स्टेशन, डबुआ फरीदाबाद की रहने वाली रम्भा देवी पत्नी सुधीर शर्मा, उम्र - 50 साल अचानक लापता हो गयी थी. उनके पुत्र संजीव कुमार और दिग्विजय ने जनता से उनकी माँ को ढूंढने में मदद मांगी थी. रम्भा देवी दिल्ली के बुधपुर में अपना आश्रम में मिलीं।
रम्भा देवी डबुआ एयरफोर्स स्टेशन से 21 फ़रवरी को गायब हुई थीं जो 7 मार्च को दिल्ली में मिली है, उनके मिलने से उनके बेटे और पूरा परिवार बहुत खुश है.
रम्भा देवी डबुआ एयरफोर्स स्टेशन से 21 फ़रवरी को गायब हुई थीं जो 7 मार्च को दिल्ली में मिली है, उनके मिलने से उनके बेटे और पूरा परिवार बहुत खुश है.
Post A Comment:
0 comments: