फरीदाबाद, 8 मार्च: हमने पिछले कुछ महीनों से मिसिंग लोगों को उनके परिवार से मिलवाने का अभियान शुरू किया है जिसमें हमें कामयाबी भी मिली है. एक बच्चा यश जोशी जो बोल सकने में असमर्थ था, वह सिर्फ एक दिन में सोशल मीडिया के जरिये अपने माँ बाप के पास पहुँच गया.
फरीदाबाद पुलिस स्टेट मिसिंग क्राइम ब्रांच के ASI अमर सिंह के पास एक 13 साल का एक बच्चा था जो बोल सकने में असमर्थ था, अमर सिंह ने कई स्थानों पर बच्चे को ले जाकर उसके परिवार की तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
फरीदाबाद पुलिस स्टेट मिसिंग क्राइम ब्रांच के ASI अमर सिंह के पास एक 13 साल का एक बच्चा था जो बोल सकने में असमर्थ था, अमर सिंह ने कई स्थानों पर बच्चे को ले जाकर उसके परिवार की तलाश की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
अमर सिंह ने बताया कि यह बच्चा उन्हें सेक्टर 19 क्षेत्र से मिला है. उन्होंने बच्चे के परिवार को तलाशने का काफी प्रयास किया लेकिन बच्चा बोलने में असमर्थ होने की वजह से अपने घर का पता नहीं बता पा रहा है.
ASI अमर सिंह ने सोशल मीडिया से बच्चे को पहचानने और उसके परिवार तक पहुंचाने में मदद की अपील की और सिर्फ एक दिन में बच्चा अपने माँ बाप के पास पहुँच गया. यह बच्चा बदरपुर दिल्ली का रहने वाला था जो फरीदाबाद सेक्टर 19 में आ गया था. अब ये वापस बदरपुर अपने परिवार के पास पहुँच चुका है.
Post A Comment:
0 comments: