Followers

धौज गाँव में खुलेआम विक रहा गांजा, नशे के कैपशूल, इंजेक्शन, धौज थाना पुलिस नही कर रही कार्यवाही

faridabad-dhoj-village-drug-racket-active-police-no-action-cp-faridabad

फरीदाबाद, 9 मार्च: पुलिस कमिश्नर केके राव ने कुछ महीनों पहले सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी दी थी कि अपने अपने इलाकों में नशे का कारोबार, अवैध गांजा, शराब, सट्टा जुआ अदि गलत काम बंद करवा दें वरना उनके खिलाफ ही एक्शन लिया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर के इस निर्देश पर कुछ दिनों तक तो अमल हुआ लेकिन अब फिर से नशे का धंधा शुरू हो गया है. धौज गांव के एक स्थायी निवासी ने बताया कि हमारे गांव में खुलेआम नशा बिक रहा है, गांजा, नशे के कैपशूल, नशे के इंजेक्शन, सब कुछ बिक रहे हैं, देखिये फोटो - 

ये फोटो है धौज गाँव में बिक रही नशे की दवाइयों और कैपशूल की - 


ये फोटो है धौज गाँव में बीज रहे गांजे की - 


ये फोटो है धौज गाँव में बिक रहे नशे के इंजेक्शन की - 


धौज गाँव के निवासी जमशेद ने बताया कि नशे की विक्री - मन्नू, कासिद, शौक़ीन, अकील, जाफरू आदि लोग कर रहे हैं, धौज की मेन बाजार, बीच की चौपाल के पास नशा रखा जाता है, यहाँ पर लोग पैसे देकर नशा खरीदते हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गाँव में सट्टा भी खेला जाता है, कई बार धौज थाना पुलिस को शिकायत दी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. देखिये ये वीडियो जिसमें कुछ युवक नशा खरीदते हुए साफ़ देखे जा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: