फरीदाबाद, 4 मार्च: सेक्टर 50 में डबुआ कॉलोनी में एक नशेड़ी युवक बिजली के खम्बे पर चढ़ गया, खम्बे पर चढ़ते ही विस्फोट हुआ और नशेड़ी युवक नीचे गिर गया.
नशेड़ी युवक अपना नाम अंकित बता रहा है, पिता का नाम नरेंद्र और माँ का नाम मीना पता रहा है, युवक को करंट भी लगा है और सीटें और पेट में भी चोट लगी है.
युवक की हालत काफी खराब हो गयी है और वह दर्द से कराह रहा है. यह नहीं पता चल पाया है की वह बिजली के खम्बे पर क्यों चढ़ रहा था.
Post A Comment:
0 comments: