Followers

धौज गाँव में नशे के इंजेक्शन, दवाइयां और कैपशूल बेचते हैं ये युवक

faridabad-dhoj-village-drug-sold-by-some-youth

फरीदाबाद, 5 मार्च: फरीदाबाद जिले के धौज गांव में कुछ युवक नशे की विक्री कर रहे हैं, ये लोग गांजा, नशे की दवाइयाँ, नशे के इंजेक्शन भी चुपचाप बेच रहे हैं और लोग दूर दूर से नशा खरीदने यहाँ पहुँच रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि धौज गाँव के युवक भी नशे के गुलाम होते जा रहे हैं.

हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें दो युवक नशे के इंजेक्शन, नशे के कैपशूल और नशे की गोलियां बेचते हुए और देखे जा सकते हैं.



धौज गाँव के निवासीने बताया कि नशे की विक्री - मन्नू, कासिद, शौक़ीन, अकील, जाफरू आदि लोग कर रहे हैं, धौज की मेन बाजार, बीच की चौपाल के पास नशा रखा जाता है, यहाँ पर लोग पैसे देकर नशा खरीदते हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: