Followers

दिनांक 22 मार्च को इटली में कोरोना से मौतों की संख्या 651और बढ़ी, अब तक 5476 लोग मरे

corona-infection-in-italy-killed-651-people-22-march-2020-news

नई दिल्ली: दिनांक 22 को इटली में कोरोना से मौतों की संख्या 651 और बढ़ गयी, इटली में अब तक 5476 लोग मरे हैं. अगर कुल संक्रमित व्यक्तियों की बात करें तो अब तक 59,138 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फ़ैल चुका है.

इटली में 15 मार्च को 368 लोगों की मौत हुई थी, 16 मार्च को 349 लोगों की मौत हुई थी और 17 मार्च को 345 लोगों की मौत हुई थी, 18 मार्च को 475, 19 मार्च को 427, 20 मार्च को 627, 21 मार्च को 800, 22 मार्च को 651 लोगों की मौत हो गयी।

कोरोना की वजह से इटली में आर्थिक तबाही आ गयी है। देश में सभी स्कूल, कॉलेज, मॉल, रेलवे, बस, मेट्रो सब कुछ बंद है। लोगों को घरों से निकलने नहीं दिया जा रहा है। इटली में बहुत दुखद स्थिति है।

भारत में कोरोना के अब तक सिर्फ 315 के करीब मामले सामने आये हैं जिसमें से 4 मरीजों की मौत हुई है और 22 लोगों को ठीक किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: