Followers

पढ़ें, हरियाणा के पुलिस अधिकारियों, सरकारी अफसरों, अपराधियों के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

online-complaint-in-haryana-against-criminals-police-officers-other

फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: हरियाणा में भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, अफसरशाही का बोलबाला है, जनता को पता नहीं है कि अफसरों, पुलिस अधिकारियों या ऐसे लोगों के खिलाफ शिकायत कहाँ करें, हायर ऑफिसर जनता की बात मानते नहीं हैं और कई लोग तो शिकायत भी नहीं लेते, सरकार को भी पता नहीं चलता कि जनता के साथ क्या हो रहा है. सरकार को जनता के दुःख का तभी पता चलेगा जब उसे जनता की शिकायत मिलेगी लेकिन नगर निगम, पुलिस थानों, कमिश्नर ऑफिस या डीसी ऑफिस में तो बहुत सारी शिकायतों को डायरी में मेंशन ही नहीं किया जाता इसलिए सरकार को पता ही नहीं चलता कि जनता की कितनी शिकायतें आ रही हैं.

हरियाणा में अब ऑनलाइन शिकायत करने की सुविधा प्रदान की गयी है. हर समय पोर्टल https://harsamay.gov.in/ पर ऑनलाइन शिकायत की जा सकती है. यहाँ पर निजी व्यक्ति के खिलाफ, संगठन या विभाग के खिलाड़, पुलिस अधिकारी के खिलाफ, सिविल अधिकारी के खिलाफ, वन्य जीव मामला, सेना अर्ध्य सैनिक बल के खिलाफ, विदेशियों के खिलाफ और महिला अपराधों के खिलाफ शिकायत देने की सुविधा है.

शिकायत देने के लिए पहले हर समय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पॉसवर्ड बनाने का विकल्प मिलेगा। इससे पहले आपको अपने बारे में पूरी डिटेल देनी पड़ेगी।

online-police-complaint

लॉगिन आईडी और पॉसवर्ड बनाने के बाद आप सीधा पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं और उसके बाद आप मेनू बार में कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर आपको ऑनलाइन शिकायत करने में कोई परेशानी होती है तो  हमसे मिल सकते हैं (फोन करें - 9953931171)

haryana-online-police-complaint

यकीन मानिये, ऑनलाइन शिकायत के बाद आपकी शिकायत पर कार्यवाही जरूर होगी क्योंकि ये शिकायत सरकार की नजर में भी रहेगी, अगर कोई अधिकारी आपकी शिकायत पर कार्यवाही ना करे तो उसके खिलाफ भी आप शिकायत दे सकते हैं. अगर कोई आपने घूस मांगे तो उसके खिलाफ भी शिकायत दे सकते हैं. अगर कोई अधिकारी आपको बयान बदलने का दबाव बनाये तो उसके खिलाफ भी शिकायत दे सकते हैं. यहाँ पर शिकायत लेने से पहले पुलिस अधिकारी आपको ये नहीं बोलेगा कि आप अपनी शिकायत में ये नहीं लिख सकते, वो नहीं लिख सकते। बाद में जांच के समय आपको सबूत देने होंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Haryana

Post A Comment:

0 comments: