फरीदाबाद: फरीदाबाद में मकान नंबर 2281 एयरफोर्स स्टेशन, डबुआ फरीदाबाद की रहने वाली रम्भा देवी पत्नी सुधीर शर्मा, उम्र - 50 साल अचानक लापता हो गयी हैं. उनके पुत्र संजीव कुमार और दिग्विजय ने जनता से उनकी माँ को ढूंढने में मदद मांगी है.
रम्भा देगी मणि कॉलोनी, अरगरा चौक, मधुबनी बाजार पूर्णिया, बिहार की रहने वाली हैं, वह फरीदाबाद एयरफोर्स स्टेशन में ड्यूटी करने वाले अपने बेटे के घर फरीदाबाद आईं थी.
डिटेल:
रम्भा देवी अंतिम समय पर्वतीय कॉलोनी चाचा चौक के पास CCTV में देखी गयीं थी. उन्होंने नारंगी रंग की साड़ी पहनी है और गुलाबी बैगनी रंग की साल ओढ़ राखी है. पैरों में ग्रे रंग की चप्पल है. उनके शरीर का रंग हल्का गोरा है, आगे के दांत टूटे हुए हैं.
पता बनाने वालों को उचित ईनाम दिया जाएगा: परिजन
संपर्क करें: संजीव कुमार (पुत्र) मोबाइल - 7003095694, 8049738099, 7568788876, 9304712109, 7979002397
Post A Comment:
0 comments: