फरीदाबाद, 22 फ़रवरी: SGM नगर वार्ड नंबर 15 में गली नंबर 3 में एक सीवर का होल खुला हुआ है जिसकी वजह से जनता परेशान है और कभी भी दुर्घटना हो सकती है.
यह होल मकान नंबर 2924 के पास है और कई दिनों से खुला हुआ है, बच्चे खेलते हुए घायल हो जाते हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसे अभी तक बंद नहीं किया है.
वार्ड 15 के पार्षद विकास भरद्वाज कर बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा से भी जनता की मांग है कि नगर निगम को फोन करके फटाफट ये होल बंद करवाएं।
Post A Comment:
0 comments: