Followers

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव ने 4 थानेदारों का किया फेरबदल, किसकी कहाँ लगी ड्यूटी, पढ़ें

faridabad-police-commissioner-transfer-4-inspector-thana-incharge

फरीदाबाद, 21 फ़रवरी: फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर केके राव ने चार थानेदारों की अदला बदली कर दी है. 21 फ़रवरी 2020 को आर्डर जारी आर्डर हुए हैं -

  1. इंस्पेक्टर अर्जुन देव को सूरजकुंड थाने से हटाकर ओल्ड फरीदाबाद थाने का थाना इंचार्ज बनाया गया है.
  2. इंस्पेक्टर सैफुद्दीन को ओल्ड फरीदाबाद थाने से हटाकर सारण थाने का थाना इंचार्ज बनाया गया है.
  3. इंस्पेक्टर विनीत को सारन थाने से हटाकर सेक्टर - 7 थाने का थाना इंचार्ज बनाया गया है.
  4. इंस्पेक्टर अमन को सेक्टर थाने से हटाकर सूरजकुंड थाने का थाना इंचार्ज बनाया गया है.

inspector-transfer-in-faridabad
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: