Followers

CM ने किया एंटी-करप्शन सेल के गठन का ऐलान, शिकायत के लिए व्हाट्सप्प और विशेष फोन नंबर होगा जारी

bad-news-for-corrupt-officer-in-haryana-anti-corruption-cell-by-cm-khattar

फरीदाबाद: भ्रष्टाचार में हरियाणा को नंबर वन कहा जाता है लेकिन अब भ्रष्टाचारियों और रिश्वतखोरों के बुरे दिन आ सकते हैं, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एंटी करप्शन सेल के गठन का ऐलान किया है जिसके लिए व्हाट्सप्प 9417891064 पर कोई भी व्यक्ति करप्शन की  शिकायत भेज सकता है.

शिकायत के साथ वीडियो या ऑडियो क्लिप भी भेजनी होगी ताकि विभाग के लोग आसानी से कार्यवाही कर सकतें, सहायता के लिए एक हेल्प लाईन नंबर 1064 (टोल फ्री नंबर) जारी किया जाएगा।

इसके अलावा ट्विटर पर भी भ्रस्टाचार की शिकायत की जा सकेगी। इन शिकायतों में  जो शिकायत सत्य मिलेगा़ी उन सभी को पब्लिक किया जाएगा, वरना जानकारी गुप्त रखी जाएगी। अगर शिकायतकर्ता की  एक से ज्यादा शिकायत सत्य मिलती है तो उनको सम्मानित किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: