फरीदाबाद 15 नवंबर: एक हप्ते पहले 10 नवंबर को फरीदाबाद के सेक्टर-7 में दिन दहलाने वाली वारदात सामने आयी, एक्सरे-क्लिनिक चलाने वाले डॉ प्रवीण मेंहदीरत्ता, उनकी पत्नी और बेटी-दामाद की चाकुओं से ह्त्या कर दी गयी. घटना की पुलिस ने जांच शुरू की लेकिन हर कोई यही सोच रहा था की चारों की हत्या या तो किसी साइकोकिलर ने की है या रंजिशन हत्या की गयी है, या चोरी के विरोध में की गयी है.
एक दिन बाद अचानक डबुआ से एक लेटर बरामद हुआ जिसमें एक जिम ट्रेनर मुकेश ने लिखा था की मैंने चार लोगों की हत्या की है, अब मैं भी मरने जा रहा हूँ. यह चिट्ठी पढ़कर लोगों के मन में यही सवाल हुआ कि आरोपी जरूर साइकोकिलर है वरना अपने गुनाह का कबूलनामा क्यों करता।
पुलिस ने इस वारदात की आधी जांच कर ली है, आरोपी मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन कई राज अभी भी बाकी हैं. पुलिस का कहना है की आरोपी मुकेश डॉ प्रवीण के यहाँ चोरी करने गया था और विरोध करने पर चारों लोगों को मार दिया लेकिन ये बात आसानी से नहीं पच रही है है.
गौरतलब है की आरोपी मुकेश मृतक डॉ प्रवीण मेंहदीरत्ता के बेटे दर्पण का दोस्त है. वारदात के दिन दर्पण गुरुग्राम गया था. मुकेश का डॉ प्रवीण मेंहदीरत्ता के घर पहले से ही आना जाना था, ऐसे में सिर्फ चोरी के लिए अपने दोस्त के परिवार के चार लोगों को मार डालना समझ से परे है. पुलिस ने चोरी का कुछ सामान सोना आदि बरामद किया है लेकिन कोई भी कैश बरामद नहीं किया गया है जो कई सवाल खड़े करता है.
यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या डॉ प्रवीण मेंहदीरत्ता के घर के अंदर या क्लिनिक में CCTV नहीं लगा था, अगर लगा था तो उसकी फुटेज सामने क्यों नहीं आयी.
यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या मुकेश पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है, क्या पहली वारदात में सिर्फ चोरी के लिए कोई चार लोगों का क़त्ल कर सकता है.
पुलिस कार्यवाही की डिटेल
डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरत्ता सहित चार लोगों की हत्या करने वाले आरोपी जिम ट्रेनर मुकेश की गिरफतारी व हत्या के कारणों का, एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया।
एक दिन बाद अचानक डबुआ से एक लेटर बरामद हुआ जिसमें एक जिम ट्रेनर मुकेश ने लिखा था की मैंने चार लोगों की हत्या की है, अब मैं भी मरने जा रहा हूँ. यह चिट्ठी पढ़कर लोगों के मन में यही सवाल हुआ कि आरोपी जरूर साइकोकिलर है वरना अपने गुनाह का कबूलनामा क्यों करता।
पुलिस ने इस वारदात की आधी जांच कर ली है, आरोपी मुकेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन कई राज अभी भी बाकी हैं. पुलिस का कहना है की आरोपी मुकेश डॉ प्रवीण के यहाँ चोरी करने गया था और विरोध करने पर चारों लोगों को मार दिया लेकिन ये बात आसानी से नहीं पच रही है है.
गौरतलब है की आरोपी मुकेश मृतक डॉ प्रवीण मेंहदीरत्ता के बेटे दर्पण का दोस्त है. वारदात के दिन दर्पण गुरुग्राम गया था. मुकेश का डॉ प्रवीण मेंहदीरत्ता के घर पहले से ही आना जाना था, ऐसे में सिर्फ चोरी के लिए अपने दोस्त के परिवार के चार लोगों को मार डालना समझ से परे है. पुलिस ने चोरी का कुछ सामान सोना आदि बरामद किया है लेकिन कोई भी कैश बरामद नहीं किया गया है जो कई सवाल खड़े करता है.
यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या डॉ प्रवीण मेंहदीरत्ता के घर के अंदर या क्लिनिक में CCTV नहीं लगा था, अगर लगा था तो उसकी फुटेज सामने क्यों नहीं आयी.
यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या मुकेश पहले भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है, क्या पहली वारदात में सिर्फ चोरी के लिए कोई चार लोगों का क़त्ल कर सकता है.
पुलिस कार्यवाही की डिटेल
डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरत्ता सहित चार लोगों की हत्या करने वाले आरोपी जिम ट्रेनर मुकेश की गिरफतारी व हत्या के कारणों का, एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा किया।
के.के.राव पुलिस आयुक्त महोदय फरीदाबाद के दिशा निर्देश व राजेश कुमार एचपीएस डीसीपी क्राईम तथा अनिल यादव एचपीएस एसीपी क्राईम के नेतृत्व में कार्य करते हुये उपनिरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी अपराध शाखा सेक्टर-48 व उनकी टीम ने अपने विशेष सूत्रों के आधार पर सेक्टर-7 फरीदाबाद में चार व्यक्तियों का सामूहिक जघन्य हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार किया।
टीम के सदस्यः
एसआई अनिल कुमार, एसआई नरेश कुमार, एसआई जगवीर, एचसी दीपक, एचसी नविन, एचसी प्रवेश, सिपाही महेश कुमार, सिपाही बलजीत।
सुलझाई गई वारदातः
मुकदमा 754 दिनांक 09-11-19 धारा 302 आईपीसी 25.54.59 आर्मज एक्ट थाना सै0 7 फरीदाबाद।
गिरफ्तार आरोपी का विवरणः
मुकेश पुत्र रामपाल सिंह निवासी झुग्गी न० 47 न्यू राजिव कालोनी डबुआ मंडी फरीदाबाद, उम्र 25 साल, कक्षा 10जी तक पढा है।
आरोपी का पारिवारिक विवरणः
उपरोक्त आरोपी अपने परिवार सहित डबुआ मंडी के पास झुग्गी में रहता है व सैक्टर 7 की मार्किट में ज्भ्म्क्म्छ जिम पर ट्रेनर है, शादी शुदा है, परिवार में माता वा एक भाई है।
वारदात करने का कारणः
आरोपी मुकेश पर काफी रूपये का कर्ज हो गया इसी कर्ज को अदा करने के लिए आरोपी मुकेश ने चोरी करने का रास्ता अपनाया व चोरी करने की नियत से वह डाक्टर प्रवीण मेहंदीरता के मकान में घुसा तथा डाक्टर द्वारा प्रतिरोध करने पर डाक्टर की ह्त्या कर दी।
इसके बाद आरोपी मुकेश के अनुसार इसने डाक्टर की पत्नी सुदेश की ह्त्या कर दी व घर में चोरी करने लगा इसी दोरान घर में डाक्टर की बेटी प्रियका अपने पति सोरभ के साथ घर आ जाती है पकडे जाने के डर से आरोपी मुकेश ने इन दोनों को भी चाकू से गले पर वार करके ह्त्या कर दी।
तरीका वारदातः
उपरोक्त आरोपी ने पहले डाक्टर के मकान की रेकी की और यह मोका देखा की डाक्टर का बेटा दर्पण मेहंदीरता रात के वक्त डयूटी पर जाता है यही मोका देखकर आरोपी मुकेश ने डाक्टर के घर में चाकू लेकर चोरी के लिए घुसा और प्रतिरोध करने पर आरोपी ने चाकू से डाक्टर की ह्त्या कर दी।
आरोपी से वारदात में प्रयोग चाकु जिससे वारदात को अजाम दिया गया बाटापुल के कबाडे से बरामद कर लिया गया हैं, आरोपी से ज्यूवलरी भी बरामद कर ली गई है जिसमें एक कडा सोना , दो अगुठी सोना , एक चैन सोना , दो टोपस सोना , दो नाक की पिन सोना, चार छल्ले चांदी के ,एक घडी टाइमैक्स, एक लाकेट आर्टिफिसियल, एक मगल सूत्र आर्टिफिसियल, एक जोड़ा कानो के आर्टिफिसियल, एक अगुठी आर्टिफिसियल, एक मोबाइल फोन अजरौंदा पुल के पास बरामद कर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी को कल अदालत पेश कर और पुलिस रिमाण्ड मागा जाएगा। पुलिस रिमाण्ड के दौरान , आरोपी से खुन से सने कपड़े और जुते, जो वारदात के समय पहने हुए थे , व वारदात से संबंधित अन्य साक्ष्य जुटाये जायेगे।
Post A Comment:
0 comments: