फरीदाबाद: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा फरीदाबाद के सत्ता का केंद्र बनने की तरफ अग्रसर हैं. उन्हें मनोहर लाल खट्टर ने बड़े बड़े मंत्रालय थमाकर उनका कद काफी बढ़ा दिया है.
अब फरीदाबाद मूलचंद शर्मा के रंगों में रंगने के लिए तैयार है और कल 16 नवंबर से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा 15 नवंबर को सुबह 10 बजे फरीदाबाद पहुँच रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का फरीदाबाद में जगह जगह स्वागत किया जाएगा और इसकी शुरुआत सराय चौक से की जाएगी। कैबिनेट मंत्री का सराय चौक पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
मूलचंद शर्मा के सराय चौक पहुँचते ही ढोल नगाड़े बजेंगे और ढोल नगाड़ों की गूंज के साथ ही उनके समर्थक उन्हें बल्लभगढ़ गेस्ट हाउस होते हुए सेक्टर 2 कार्यालय ले जाएंगे।
मूलचंद शर्मा के समर्थन अन्य भाजपा नेताओं को दिखा देना चाहते हैं की अब बल्लभगढ़ में फरीदाबाद का बेताज बादशाह बैठेगा और फरीदाबाद में वही होगा जो बल्लभगढ़ का बेताज बादशाह चाहेगा।
Post A Comment:
0 comments: