Followers

बिजली चोरी का आरोप भी नहीं रोक पाया मूलचंद शर्मा का रास्ता, मंत्री के रूप में मिल रहा प्रोमोशन

ballabhgarh-mla-moolchand-sharma-promoted-as-minister-in-haryana

फरीदाबाद, 14 नवंबर: मूलचंद शर्मा की किस्मत बदल रही है, अब वह विधायक से मंत्री बनने वाले हैं, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हने मंत्री के रूप में शपथ लेने का न्योता भेजा है, कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने खुद उनके नाम की शिफारिश की है.

मूलचंद शर्मा का रास्ता मुश्किलों भला था, उनपर बिजली चोरी के आरोप भी लगे, उनके सीकरी स्थित मिलन रेस्टोरेंट पर 16  मार्च 2019 को विजली विभाग और विजिलेंस विभाग ने छापा मारा और बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया, उनके मिलन रेस्टोरेंट पर 10 लाख का जुर्माना भी लगाया गया लेकिन मूलचन्द शर्मा ने रेस्टोरेंट को किराए पर देने की बात करके इन आरोपों से पल्ला झाड़ लिया।

देखिये बिजली चोरी की रिपोर्ट


उपरोक्त रिपोर्ट में विजली विभाग ने साफ़ साफ़ लिखा है कि मिलन रेस्टोरेंट में बिजली चोरी हो रही है. इस रिपोर्ट को विपक्षी दलों ने हाथों हाथ लिया और विधायक मूलचंद शर्मा पर बिजली चोरी के आरोप लगाने शुरू कर दिए क्योंकि पूरा फरीदाबाद यही जानता है की मिलन रेस्टोरेंट मूलचंद शर्मा का ही है.

बल्लभगढ़ की जनता ने भी विधायक मूलचंद शर्मा को बिजली चोर नहीं माना और चुनाव में उन्हें भारी वोटों से जिताया। बल्लभगढ़ की जनता के मैंडेट को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी स्वीकार किया है और मूलचंद शर्मा को मंत्री बनाने का फैसला किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: