Followers

कृष्णपाल गुर्जर ने 9 में से 7 सीटें जीतकर खुद को साबित किया फरीदाबाद का महानायक: विजय बैंसला

vijay-baisla-praised-krishan-pal-gurjar-for-winning-7-seats-in-faridabad

फरीदाबाद, 24 अक्टूबर: फरीदाबाद के जाने माने समाजसेवी विजय बैसला ने कृष्णपाल गुर्जर को फरीदाबाद का शेर और महानायक बताया है। विजय बैंसला ने कहा कि हरियाणा में अच्छे प्रदर्शन के मामले में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र पहले नंबर पर आया है और यह सब कृष्णपाल गुर्जर की वजह से हुआ है जिन्होंने पहले ही फरीदाबाद की अधिकतर सीटें जीतने का दावा किया था। 

विजय बैंसला ने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर ने जो कहा था वो करके दिखा दिया है और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की 9 में से 7 सीटों पर भाजपा की जीत हुई है। पलवल जिले की तीनों सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ हो गया है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद की 9 में से 7 पर भाजपा की जीत हुई है जिसमें - बड़खल, बल्लभगढ़, फरीदाबाद, तिगांव, पलवल, हथीन, होडल सीटें शामिल हैं। NIT फरीदाबाद सीट पर कांग्रेस की जीत हुई है जबकि पृथला में भाजपा से बगावत करके निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले नयनपाल रावत की जीत हुई है। 

विजय बैंसला ने कहा कि नयनपाल रावत भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़े हैं वरना यहाँ पर भी भाजपा की जीत होती वहीं NIT विधानसभा में मामूली अंतर से  कांग्रेस की जीत हुई है. विजय बैसंला ने कहा कि NIT में कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने पिता के प्रति जनता में सहानुभूति पैदा करके चुनाव जीत लिया, तो नयनपाल रावत ने आत्महत्या की बात करे जनता के अंदर अपने लिए सहानुभूति की और उनके वोट हासिल किये, वरना ये सीटें भी भाजपा की झोली में आ सकती थीं। फरीदाबाद में भाजपा का बढ़िया प्रदर्शन कृष्णपाल गुर्जर की मेहनत और पराक्रम के बदौलत संभव हुआ है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: