Followers

काम कर गया नयनपाल रावत का फार्मूला, पृथला की जनता ने खूब वोट देकर बना दिया विधायक

nayanpal-rawat-win-prithla-vidhansabha-election-2019-hindi-news

पृथला 24 अक्टूबर: पृथला विधानसभा में नयनपाल रावत की भारी जीत हुई है जबकि कांग्रेस प्रत्याशी रघुवीर तेवतिया दूसरे नंबर पर रहे हैं। 

नयनपाल रावत लगातार तीन बार चुनाव हारे थे लेकिन इस बार उन्होंने चुनाव जीतने के लिए इमोशनल कार्ड खेला, उन्होंने जनता से कहा कि मैं हर बार चुनाव हार जाता हूँ, मेरे घर में कई वर्षों से दीवाली नहीं मनाई जाती है, इस बार अगर आपने मुझे वोट नहीं दिया तो इस दीवाली पर मेरी अर्थी उठेगी, इस बात का ध्यान रखना। 

नयनपाल रावत अपनी सभी रैलियों में रोकर जनता को इतना इमोशनल कर देते थे कि पब्लिक ने उन्हें इस बार विधायक बनाने का फैसला कर लिया कर उन्हें खूब वोट देकर विधायक बना दिया है। 

नयनपाल रावत 64625 वोट लेकर पहले स्थान पर रहे, रघुवीर तेवतिया 48196 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे, भाजपा के सोहनपाल 21322 वोट लेकर तीसरा स्थान हासिल किया। ऐसा माना जा रहा है कि नयनपाल रावत ने भाजपा के भी वोट काट दिए और खुद के प्रति जनता में सहानुभूति पैदा करके अपने लिए एकतरफा माहौल बना दिया। 

नयनपाल रावत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीता है, हरियाणा में भाजपा को बहुमत नहीं मिला है, अब भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशियों से ही समर्थन की उम्मीद है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भाजपा नयनपाल रावत से समर्थन मांगेगी, ऐसा इसलिए क्योकि, भाजपा ने नयनपाल रावत को 6 साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। हो सकता है कि भाजपा नयनपाल रावत का सस्पेंशन रद्द कर दे और उन्हें पार्टी में वापस शामिल करा लिया जाय। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: