फरीदाबाद। भाजपा ने फरीदाबाद विधानसभा से उद्योगपति और कई कंपनियों के डायरेक्टर नरेंद्र गुप्ता को अपना उम्मीदवार बनाया है, फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए वह अपरिचित हैं इसलिए कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला इसे अपना प्लस पॉइंट मान रहे हैं.
फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला ने 4 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया, उससे पहले उन्होंने जोरदार रोडशो किया और एक जनसभा को सम्बोधित किया।
लखन सिंगला ने भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बंद एयरकूल्ड कमरे में बैठने वाले लोग भला जनता की क्या सेवा करेंगे, जिनसे मिलना भी लोगों को नसीब नहीं होता।
उन्होंने कहा कि वह और उनका पूरा परिवार पिछले दसियों वर्षाे से जनता की सेवा में समर्पित है और उनके हर सुखदुख में अपनी भागेदारी निभा रहे है। आज लोगों को जनसेवक चाहिए, न कि ए.सी. में बैठकर राजनीति करने वाला नेता।
सिंगला ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, पांच सालों पूर्व झूठे सब्जबाग दिखाकर सत्ता हथियाने वाली भाजपा ने लोगों को बेरोजगारी, बढ़ते अपराध, मूलभूत सुविधाओं की कमी व महंगाई की सौगात दी है, आज आम आदमी भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त होकर इस सरकार से मुक्ति पाना चाहता है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र हुड्डा की सरकार थी, उस दौरान खुशहाली का माहौल था, व्यापारी और व्यापार दोनों ही फलफूल रहे थे और फरीदाबाद उन्नति के शिखर पर था परंतु भाजपा ने फरीदाबाद व प्रदेश को केवल भ्रष्टचार की सौगात दी है, भाजपाईयों ने अपने घर तो भर लिए परंतु जनता को बदहाली के लिए छोड़ दिया।
Check India business news and latest updates on business, finance and economy from across the world. Get daily updates for BSE Sensex, Share price, Stock markets, BSE, NSE, Nifty, business news on various sectors and much more from Times of India Business.
ReplyDelete