फरीदाबाद, 23 अक्टूबर: फरीदाबाद के नेता लोग और अधिकारी अब लूटने में भी हद पार करने लगे हैं। रोड में घटिया माल लगाकर सरकारी पैसा तो लूटा ही जाता है, अब सीवर के ढक्कन बनाने में भी लूटखोरी हो रही है। कई जगह सीवर के ढक्कन लगाए जाते हैं तो कुछ दिनों में ढक्कन या तो टूट जाता है या उसमें लगा मटेरियल पानी में घुलकर गायब हो जाता है।
यह फोटो NIT-1 की है, 1C/79 के पास रोड पर सीवर का ढक्कन खुला है। ढक्कन में लगा सरिया तो बचा हुआ है लेकिन उसमें लगा मटेरियल गायब है जो साबित करता है कि ढक्कन में सीमेंट और अच्छे मटेरियल का इस्तेमाल नहीं हुआ है, हो सकता है कि सीमेंट की जगह मिटटी या बालू का इस्तेमाल किया गया हो, इसी वजह से मटेरियल गायब हो गया है.
आये दिन हमारे पास ऐसी शिकायतें आती रहती हैं, ऐसा लगता है कि फरीदाबाद में ढक्कन घोटाला हो रहा है लेकिन नेताओं-अधिकारियों के ढक्कन घोटाले के चक्कर में किसी की जान जा सकती है। देखते हैं कि इस पर कोई कार्यवाही होती है या सरकार आँखें बंद करके सोती रहती है।
Post A Comment:
0 comments: