बल्लभगढ़, 23 अक्टूबर: टीवी चैनल वाले दीपक चौधरी को पहले ही हल्का बताकर मूलचंद शर्मा की एकतरफा जीत दिखा रहे थे लेकिन दीपक चौधरी के चुनाव प्रचार ने अचानक इतनी रफ़्तार पकड़ ली कि भाजपा की नींद उड़ गयी और यहाँ पर मोदी, मनोहर, मनोज तिवारी जैसे बड़े नेताओं की रैलियां करवानी पड़ी।
कुछ टीवी चैनल अभी भी बल्लभगढ़ में शर्मा की सरकार बना रहे हैं लेकिन दीपक चौधरी को असली नतीजों का इन्तजार है। दीपक ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता की आँखों में बदलाव का जूनून देखा है इसलिए उन्हें उम्मीद है कि जनता का फैसला उनके हक़ में आएगा।
दीपक चौधरी अपने साथियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके चुनाव पर चर्चा कर रहे हैं और सभी बूथों की रिपोर्ट ले रहे हैं और अभी तक उन्हें पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है। एंटी-भाजपा और एंटी-मूलचंद वोट उनकी तरफ शिफ्ट हुए हैं, भाजपा समर्थकों ने भी दीपक चौधरी को यह सोचकर मतदान किया है कि जीतने के बाद दीपक भाजपा में ही जाएंगे इसलिए पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।
कांग्रेस प्रत्याशी को कमजोर समझकर जनता ने दीपक चौधरी को मूलचंद शर्मा की टक्कर में मानकर मतदान किया है। दीपक चौधरी को उम्मीद है कि 24 अक्टूबर को बल्लभगढ़ में नतीजे चौंकाने वाले होंगे।
Post A Comment:
0 comments: