फरीदाबाद, 23 अक्टूबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटों की गिनती होगी और फाइनल नतीजे आएंगे लेकिन अलग अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में अलग अलग नतीजे दिखाकर राजनीतिक पार्टियों की नींद उड़ा दी गयी है।
पहले दिन टीवी चैनलों ने एग्जिट पोल में हरियाणा में भाजपा की सरकार बना दी और भाजपा को 75 पार दिखा दिया। एग्जिट पोल देखने के बाद भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी जीत तय मानकर हलवाइयों को एडवांस में लड्डू बनाने के आर्डर दे दिए लेकिन दूसरे दिन आज तक और माय इंडिया के एग्जिट पोल में नतीजों को बदल दिया गया जिसे देखकर भाजपा नेताओं ने अपने अपने आर्डर रद्द कर दिए और नतीजों तक हलवाइयों को रुके रहने को कह दिया।
आज तक के एग्जिट पोल की वजह से हलवाइयों को काफी नुकसान हुआ है, अगर आज तक द्वारा नतीजे बदले ना जाते तो अब तक हलवाइयों की काफी कमाई हो जाती और लड्डू बनाने का काम भी शुरू कर दिया जाता लेकिन अभी कसी भी उम्मीदवार की जीत तय नहीं मानी जा रही है इसलिए हलवाइयों की दुकानें भी सूनी पड़ी हैं। कल नतीजे आने के बाद ही हलवाई लोग लड्डू बनाने का काम शुरू करेंगे।
Post A Comment:
0 comments: