Followers

पृथला विधानसभा, बहबलपुर गाँव वालों ने भी कहा, हमारा विधायक कैसा हो, सोहनपाल छोकर जैसा हो

sohanpal-chhoker-prithla-vidhansabha-kshetra-bahbalpur-jansampark

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा में भाजपा की टिकट के दावेदारों में पढ़े लिखे और मेहनती भाजपा नेता सोहनपाल छोकर का नाम सबसे आगे चल रहा है. सोहनपाल छोकर गांवों और शहरी क्षेत्रों में घूम घूम कर जन संपर्क कर रहे हैं और जनता का आशीर्वाद मांग रहे हैं. कल सोहनपाल छोकर ने गाँव बहबलपुर पहुँच कर ग्रामीणों से संवाद किया। भाजपा को 75 पार पहुँचाने के लिए सभी संकल्पित. इस मौके पर गाँव वालों ने सोहनपाल छोकर का पगड़ी पहनकर स्वागत किया और टिकट मिलने पर उन्हें वोट देने का भरोसा दिया.

गांव वालों से प्यार एवं आशीर्वाद पाकर सोहनपाल छोकर खुश हो गए और उन्होंने गांव वासियों का आभार जताया एवं अभिनंदन करते हुए कहा कि अगर मुझे आपकी सेवा करने का मौका मिला तो आपको निराश नहीं करूंगा और गांव की सभी समस्याओं का समाधान करवाऊंगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोहनपाल छोकर युवा मेहनती और जुझारू भाजपा नेता माने जाते हैं और वह संगठन में जिला महामंत्री के रूप में कई वर्षों से सेवा कर रहे हैं. पृथला विधानसभा से वर्तमान विधायक टेकचंद शर्मा भी भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं लेकिन सोहनपाल छोकर पुराने भाजपा नेता एवं संगठन में जिला महामंत्री होने के नाते टिकट की दावेदारी में सबसे ऊपर चल रहे हैं. जबकि टेकचंद शर्मा बसपा से टूटकर भाजपा में आए हैं. नयनपाल रावत भी भाजपा की टिकट की दावेदारी ठोंक रहे हैं, इसके अलावा आशा हुड्डा और अन्य 3-4 नेता भी भाजपा के टिकट पर अपनी दावेदारी जता रहे.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: