Followers

पृथला विधानसभा सीकरी गाँव के लोए कूड़े के ढेर से परेशान

prithla-vidhansabha-sikri-village-koode-ka-dher-news

फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र के सीकरी गांव में पुराने सिंडिकेट बैंक व अग्रवाल धर्मशाला के पीछे कूढ़े के ढेर से स्थानीय लोग बहुत परेशान हैं. आसपास के लोग यहीं पर कूड़ा फेंकते हैं, रोजाना कूड़ा उठाया नहीं जाता जिसकी वजह से यहाँ पर कूड़े का ढेर बन जाता है.

यहाँ से कई तरफ जाने के लिए रास्ता है लेकिन कूड़े के ढेर की वजह से रास्ते भी बंद हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि नेताओं से कई बार इस समस्या को ख़त्म करने की गुहार की गयी लेकिन अभी तक ठोस कार्यवाही नहीं हुई है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Prithla News

Post A Comment:

0 comments: