फरीदाबाद: बडखल विधानसभा में वैसे तो उम्मीदवार बदले जाने की चर्चा चल रही है, अगर किसी कारणवश उम्मीदवार नहीं बदला जाता तो आप उम्मीद्वार धर्मबीर भड़ाना सीमा त्रिखा पर भारी पड़ते दिख रहे हैं, यह बात फरीदाबाद के सबसे बड़े सोशल मीडिया चैनल और फेसबुक पेज फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के ऑनलाइन पोल में सामने आयी है.
हमने ऑनलाइन सर्वे किया जिसमें पाठकों से पूछा - अगर #SeemaTrikha को फिर मिलेगी बडखल से #BJP टिकट तो Dharambir Bhadana हारेंगे या जीतेंगे.
जवाब में 63 फ़ीसदी वोटरों ने धर्मबीर भड़ाना का समर्थन किया जबकि सिर्फ 37 फ़ीसदी वोटरों ने सीमा त्रिखा का समर्थन किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ के सभी Online Poll सच होते हैं, 2019 लोकसभा चुनाव में हमने कृष्णपाल गुर्जर को लेकर सर्वे किया था जो एकदम सच साबित हुआ और उन्हें हमारे नतीजों के अनुसार 68 फ़ीसदी से अधिक वोट मिले और 6 लाख से अधिक वोटों से जीत हुई, देखिये -
Post A Comment:
0 comments: